Chennai Super Kings would be desperate to find answers to their predicament when they take on Kings XI Punjab on Sunday.So used to be on top of their game in the previous editions, sitting at the bottom of the points table now with three losses in four matches is an unknown territory for the Mahendra Singh Dhoni-led side.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की टीम ने जितनी शानदार शुरुआत की, अब टीम की हालत उतनी ही खस्ता है। सीएसके की टीम प्वॉइंट टेबल में सबसे नीचे है, वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की हालत भी कुछ खास नहीं है। आठ में से ये दोनों टीमें ही ऐसी हैं, जिन्होंने चार मैच में से तीन में हार का सामना करना पड़ा है। सीएसके का नेट रनरेट किंग्स इलेवन पंजाब से खराब है और इस वजह से टीम प्वॉइंट टेबल में आखिरी नंबर पर है। धोनी की कप्तानी वाली टीम की इतनी बुरी हाल टूर्नामेंट में शायद ही कभी देखने को मिली हो।
#IPL2020 #KXIPvsCSK #MSDhoni